डेस्क:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सीने में दर्द के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक 73 साल के धनखड़ को डॉ. राजीव नारंग के अंडर में क्रिटिकल केयर यूनिट में ऐडमिट किया गया है। सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रही है। उपराष्ट्रपति का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अस्पताल पहुंचे हैं।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। 73 साल की उम्र में भी वह ऐक्टिव रहते हैं। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान भी उपराष्ट्रपति की कार्यकुशलता देखी जाती है। जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है लेकिन वह सुर्खियों में तब छाए थे जब उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्पाल बनाया गया था। राज्यपाल बनने के बाद उस समय की सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ उनका टकराव अकसर चर्चा का विषय रहता था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और 2022 में उपराष्ट्रपति चुने गए।
जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू जिले से ताल्लुक रखते हैं। वह चित्तौरगढ़ सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। 1987 में उन्हें हाई कोर्ट बार असोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था।
जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर 1989 में शुरू हुआ जब उन्होंने जनता दल के टिकट पर झुंझुनू से चुनाव लड़ा था। जीत हासिल कर वह पहली बार सांसद बने। इसके बाद जब जनता दल का विभाजन हो गया तो वह देवेगौड़ा के गुट में थे। जब जनता दल में टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कांग्रेस का रुख कर लिया। अजमेर से वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए। इसके बाद लंबे समय बाद वह बीजेपी में आए। धनखड़ किशनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं।