नई दिल्ली: उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। दिल्ली और एनसीआर में सुबह साढ़े तीन घंटे तक कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और हवाई सेवा व रेलवे दोनों प्रभावित हुए।
हवाई सेवाएं प्रभावित
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह चार बजे से साढ़े सात बजे तक दृश्यता शून्य होने के कारण उड़ानें प्रभावित रहीं। श्रीनगर, पटना, दरभंगा समेत अन्य एयरपोर्ट पर भी कोहरे के कारण उड़ानें रद की गईं और देरी हुई।
ट्रेन सेवाओं पर असर
कोहरे के कारण वंदे भारत, राजधानी जैसी 50 से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही थीं। राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर वाहन भी रेंगते हुए नजर आए।
हिमपात की शुरुआत
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने कश्मीर और जम्मू संभाग के ऊंचे क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
तापमान में गिरावट
उत्तराखंड में रविवार को धूप के बावजूद तापमान में गिरावट का अनुमान है। हिमाचल में रोहतांग और शिंकुला जैसी ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरे का असर रहा।
यूपी और बिहार में शीत दिवस
उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रही। यूपी में कई क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही, वहीं बिहार में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता घटने से 16 उड़ानें रद कर दी गईं।