डेस्क:उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ ईरान और इराक में बना था और धीरे-धीरे भारत-पाकिस्तान सीमा तक पहुंच चुका है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है, जहां लगातार बारिश के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में कई मशहूर पर्यटन स्थलों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, मैदानी राज्यों में भी अचानक बदले मौसम से लोग ठंड महसूस करने लगे हैं।