बाड़मेर:राजस्थान की गहलोत सरकार अब वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी योजनाओं का प्रसार करेगी। राजस्थान के तमाम जिला कलेक्टरों को इस बाबत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं, इन ग्रुपों की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। राजस्थान सरकार ने हाल ही में बजट में इसकी घोषणा की थी। योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही राज्य सरकार के नवाचार, सफलता की कहानियां, महत्त्वपूर्ण आदेशों इन ग्रुपों में नियमित रूप से शेयर किए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर और शहरों में वार्ड स्तर
बताया गया कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले वॉट्सऐप ग्रुप के संबंध में जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और शहरी क्षेत्रों के लिए नगर परिषद के आयुक्तों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वॉट्सऐप ग्रुपों के लिए भी सरकारी कागजात
बताया गया कि गहलोत सरकार ने इन वॉट्सऐप ग्रुपों के लिए बकायदा सरकारी प्रपत्र भी बनाए हैं। संबंधित अधिकारियों को इन कागजातों में सूचनाओं का संकलन की रिपोर्ट भेजनी होगी। आदेश है कि प्रपत्र अ और प्रपत्र ब में दिए गए फॉर्मेट में आवश्यक रूप से सूचनाएं भेजनी होंगी। साथ ही सभी अधिकारियों को जिले की सकारात्मक खबरों को इन ग्रुप्स में शेयर करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश पालन करने के निर्देश
राज्य सरकार के आदेश मिलते ही जिला कलेक्टरों ने भी संबधित अधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें आदेश के जल्द पालन करते हुए वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी किए हैं। बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला परिषद व नगरीय निकायों के अधिकारियों को पत्र भेजकर वार्ड स्तर पर वॉट्सएप ग्रुप का निर्माण का निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों का कहा गया है कि आदेश प्राप्ति के तीन दिवस में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।