डेस्क:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के विवादास्पद बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि यह कांग्रेस की हिंदुओं को हमेशा लज्जित करने वाली गंदी मानसिकता है। कांग्रेस को वाड्रा के इस बयान की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, वाड्रा ने कहा था कि ये उनके निजी विचार हैं और वह कांग्रेस की ओर से नहीं बोल रहे हैं।
एमपी के सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद का बयान इस पार्टी की हिंदुओं को हमेशा लज्जित करने वाली गंदी मानसिकता का परिणाम है। वाड्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि पहलगाम में गैर-मुसलमानों पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि आतंकवादियों को लगता है कि भारत में मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। वाड्रा ने इसे अपना निजी बयान बताया था।
वाड्रा के इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री यादव ने पार्टी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने इंदौर में पत्रकारों से कहा कि वाड्रा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बयान कांग्रेस की उस गंदी मानसिकता का परिणाम है जिसके आधार पर यह पार्टी देश के बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को हमेशा लज्जित करती है। मैं उम्मीद करता हूं कि वाड्रा अपने इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगेंगे।
यादव ने कहा कि देश का पूरा बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय लोगों का धर्म पूछकर गोली मारने की आतंकी घटना के खिलाफ एकजुट हैं, लेकिन वाड्रा इस नाजुक घड़ी में भी विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं। यादव ने कहा कि कांग्रेस को वाड्रा की इस विवादास्पद बयानबाजी की कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम में आतंकियों की कायराना और तालिबानी हरकत से निपटने में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह सक्षम है। सरकार इस घटना के दोषियों को कतई नहीं बख्शेगी। डरपोक आतंकियों ने निहत्थे लोगों को जान से मार डाला।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। इनमें 58 साल के इंदौर के सुशील नथानियल भी शामिल थे।