रांची:सीएमपीएफओ से जुड़े पेंशनरों (कोयला पेंशनर) को अब सिर्फ एसबीआई से ही पेंशन भुगतान होगा। इसको लेकर सीएमपीएफओ एवं एसबीआई के बीच गुरूवार को करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। उक्त व्यवस्था से विडो पेंशन या पारिवारिक पेंशन की राह आसान होगी।
पेंशनर की मौत पर विधवा या आश्रित को उसी पेंशन खाते से भुगतान जारी रखा जाएगा जिससे पेंशनर को भुगतान किया जाता था। सिर्फ बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। नई व्यवस्था के नए फार्मेट में पीपीओ(पेंशन पे आर्डर) जारी किया जाएगा। इसकी शुरूआत एक अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया जाएगा।
बताया गया कि जब तक सभी पेंशनरों की विस्तृत जानकारी एसबीआई को उपलब्ध नहीं कराई जाती है तब तक पूर्व की तरह अन्य बैंकों से भी पेंशन भुगतान जारी रहेगा।
सीएमपीएफओ मुख्यालय में सीएमपीएफ कमिश्नर समीरन दत्ता एवं एसबीआई के डीजीएम (बी एंड ओ) सोहन कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। मौके पर यू.पी. कमल, संयुक्त आयुक्त सीएमपीएफओ, मायरीना मुर्मू, ओएसडी (वित्त) सीएमपीएफओ, रंजन कुमार सिंह, एजीएम, एसबीआई,धनबाद और ठाकुर बरुआ, प्रबंधक, एसबीआई धनबाद मौजूद थे।
मौके पर कहा गया कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और कोयला खान भविष्य निधि संगठन के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। नया पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) एक अप्रैल 2022 से जारी किया जाएगा।