डेस्क:विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ वीकेंड में तो शानदार कमाई कर ही रही है, लेकिन वीक डेज में भी इसकी रफ्तार काफी इंप्रेसिव है। पहले हफ्ते में कुल 219 करोड़ 25 लाख रुपये कमा चुकी ‘छावा’ के लिए दूसरा हफ्ता भी अच्छा जा रहा है। बीते सोमवार को फिल्म ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे और मंगलवार को इसकी कमाई 17 करोड़ रुपये रही है। हफ्ते भर फिल्म की कमाई का आंकड़ा जहां काफी नीचे चला जाता है, वहीं छावा की कमाई का ग्राफ फिर भी लगातार मेनटेन है और किसी औसत फिल्म से कहीं अच्छा बिजनेस कर रही है।
फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं। मंगलवार की 17 करोड़ रुपये की कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 362 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। इधर छावा के लिए 350 करोड़ क्लब में कदम रख दिया है, और उधर दूसरी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में टिके रह पाना मुश्किल हो रहा है। अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के लिए तो लागत निकाल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
छावा की पहले हफ्ते की कमाई Rs. 219.25 Cr
Day 8 [2nd Friday] Rs 23.5 Cr
Day 9 [2nd Saturday] Rs 44 कर
Day 10 [2nd Sunday] Rs 40 Cr
Day 11 [2nd Monday] Rs 18.5 Cr
Day 12 [2nd Tuesday] Rs 17.00 Cr
Total Rs 362.25 Cr
दोनों फिल्मों का बजट, रेटिंग और पब्लिक रिव्यू
बात रेटिंग, रिव्यू और बजट की करें तो IMDb पर 8.1 रेटिंग वाली छावा का बजट 130 करोड़ रुपये था। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है और अब बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। उधर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को भी IMDb पर 8.5 की रेटिंग मिली है, लेकिन महज 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अपनी लागत निकालने के लिए लड़ती दिखाई पड़ रही है। बीते मंगलवार को 50 लाख रुपये की कमाई के बाद इसका कुल कलेक्शन महज 5 करोड़ 55 लाख रुपये हुआ है।