स्पोर्ट्स डेस्क:पूर्व रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह हरियाणा सरकार से मिली 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स अकैडमी की स्थापना करेंगी। यह इनाम उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है। हालांकि वह महज 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से पहले ही बाहर हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया।
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “एक खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान देना ही असली जीत है। जनता ने मुझे जो प्यार, भरोसा और ताकत दी, अब वक्त है उसका कर्ज चुकाने का। अब मेरी जिम्मेदारी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की भी है जो खेल के जरिए एक सुरक्षित और सकारात्मक भविष्य चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि उनका सपना हमेशा से यही रहा है कि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर सुविधाएं, प्रेरणादायक माहौल और एक ऐसा मंच मिले जहां वे बिना संसाधनों की कमी के अपने खेल को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार राशि महज एक इनाम नहीं, बल्कि उनके वर्षों पुराने सपने को साकार करने का एक जरिया है।
विनेश ने बताया कि इस स्पोर्ट्स अकैडमी में युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग, अत्याधुनिक सुविधाएं और वो प्रेरणा दी जाएगी जिसकी उन्हें वास्तव में ज़रूरत है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है। और इसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी भी है।”
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में जब विनेश फाइनल तक पहुंचने के करीब थीं, तभी वजन 100 ग्राम अधिक होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट के समान सम्मान देने का ऐलान किया था। हालांकि 8 महीने बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस मुद्दे को उठाया और उन्हें उनका वादा याद दिलाया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने विनेश को तीन विकल्प दिए—सरकारी नौकरी, 4 करोड़ रुपये की नकद राशि, या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से एक प्लॉट। विनेश ने खेल विभाग को पत्र लिखकर नकद राशि और HSVP का एक महंगा प्लॉट लेने की इच्छा जताई।
अब वह इस राशि का उपयोग युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसे मंच के निर्माण में करेंगी, जो आने वाली पीढ़ियों को खेल के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।