स्पोर्ट्स डेस्क:पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबयीत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कांबली का अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय कांबली की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन गंभीर बनी हुई है। कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे हैं।
कांबली को हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान देखा गया था, जहां वह काफी कमजोर नजर आए। उनकी कार्यक्रम में अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से मुलाकात खूब सुर्खियों में रही। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल जांच में कांबली के दिमान में खून के थक्के जमने का पता चला है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कांबली का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत की जिसके बाद उन्हें शनिवार को भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में अस्पताल में भर्ती कराया गया। त्रिवेदी ने कहा कि आकृति अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने कई परीक्षण के बाद उनके मस्तिष्क में थक्के का पता चला। डॉक्टर ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और टीम मंगलवार को अतिरिक्त चिकित्सा जांच करेगी।
त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने कांबली को अपनी चिकित्सा सुविधा में जीवन भर मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज कांबली ने पिछले कुछ सालों में कई स्वास्थ्य चुनौतियों से संघर्ष किया है। उन्हें 2012 में ‘एंजियोप्लास्टी’ करानी पड़ी थी। इसके बाद 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। शराब की लत से जूझने के कारण उन्हें कई बार रिहैबिलिटेशन के लिए जाना पड़ा। इससे उनकी सेहत पर काफी प्रभाव पड़ा।
कांबली ने स्कूल स्तर पर सचिन के साथ ऐतिहासिक 664 रन की अटूट साझेदारी की थी। वहीं, सचिन ने भारत के लिए नवंबर 1989 में डेब्यू किया जबकि कांबली ने 1991 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला। कांबली ने अपने करियर में 104 वनडे मैचों 2477 रन बनाए। उन्होंने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 1084 रन बटोरे।