स्पोर्ट्स डेस्क:भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली ने फील्डिंग करने के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को दुबई में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वनडे में 156 कैच लपके हैं।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है, जिसकी बराबरी गुरुवार को विराट कोहली ने की। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 156 कैच लिए हैं। विराट कोहली ने 298 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में ये कारनामा किया।
विराट कोहली को अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ एक कैच की जरूरत है। इन दोनों के अलावा सचिन तेंदुलकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सचिन ने वनडे में 140 कैच लपके हैं। राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, उनके नाम 124 कैच हैं। सुरेश रैना के नाम 102 कैच हैं।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान नजमल हुसैन शांतो का कैच लपका। इसके बाद कोहली ने जैकर अली का भी कैच लपकर पवेलियन भेजा। अली ने 114 गेंदों में 68 रन की पारी खेली।
भारत के लिए बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच (वनडे)
156 मोहम्मद अजहरुद्दीन
156 विराट कोहली*
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़
102 सुरेश रैना