नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को उन दो बल्लेबाजों का नाम बताया, जिन्हें वह ‘सर्वकालिक महान’ मानते हैं। विराट ने यह भी कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रिकेट की गतिशीलता को पूरी तरह से बदल दिया। विराट कोहली एक तरह से इन दोनों बल्लेबाजों को अपना आदर्श भी मानते हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को उन दो बल्लेबाजों का नाम बताया, जिन्हें वह ‘सर्वकालिक महान’ मानते हैं। विराट ने यह भी कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रिकेट की गतिशीलता को पूरी तरह से बदल दिया। विराट कोहली एक तरह से इन दोनों बल्लेबाजों को अपना आदर्श भी मानते हैं।
सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स दोनों के आंकड़े विराट की बातों को सही ठहराते हैं। 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सचिन ने 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विव रिचर्ड्स को अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। वह 1975 और 1979 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने 121 टेस्ट मैचों में 50.23 के औसत से 24 शतक और 45 अर्धशतकों के साथ 8540 रन बनाए। उन्होंने 187 एकदिवसीय मैचों में 47 के औसत से 6721 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन दुनिया एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। 100 से ज्यादा शतक इंटरनेशन क्रिकेट में बनाए हैं और वे अभी भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।