डेस्क:भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने वक्फ मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की वक्फ बोर्डों के प्रति नरमी के कारण नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने कहा कि संसद से पारित वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 बड़े पैमाने पर भूमि हड़पने की समस्या को हल करेगा। अपनी मंडी लोकसभा सीट के मझवाड़ क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना ने वक्फ विधेयक के पारित होने का स्वागत किया। उन्होंने दावा किया कि स्वतंत्रता से पहले वक्फ बोर्डों के गठन के पीछे एक बड़ी साजिश थी। उन्होंने कहा कि इसके कारण आज तक पूरा देश पीड़ित है।
कंगना रनौत ने कहा कि नया कानून बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की समस्या को दूर करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्डों के नाम पर भारी मात्रा में जमीन हड़पी गई है। मालूम हो कि संसद में शुक्रवार तड़के वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को मंजूरी मिली, जब राज्यसभा ने 13 घंटे से अधिक की बहस के बाद इसे हरी झंडी दिखाई। राज्यसभा में 128 सदस्यों ने पक्ष में और 95 ने विरोध में मतदान किया। वहीं, लोकसभा में गुरुवार तड़के यह विधेयक 288 सदस्यों के समर्थन और 232 के विरोध के साथ पारित हुआ था।
वक्फ बोर्डों में भ्रष्टाचार, कंगना रनौत का दावा
बीजेपी सांसद रनौत ने दावा किया कि वक्फ बोर्डों में भ्रष्टाचार और सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को साफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई व्यक्ति, समुदाय या संगठन कानून से ऊपर नहीं हो सकता। यह विधेयक वक्फ बोर्डों को कानून के दायरे में लाएगा।’ कंगना ने यह भी आरोप लगाया कि मंडी से चुने गए कांग्रेस नेताओं ने संसद में लोगों की आवाज नहीं उठाई, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश आज भारी कर्ज में डूबा है। मंडी की रहने वाली कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिले के बारे में गलत टिप्पणी कर इसे बदनाम करने की कोशिश की। यह टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने की थी, जो 2024 लोकसभा चुनाव में कंगना के भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद आई थी।