स्पोर्ट्स डेस्क:भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद अब वनडे में भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच गुरुवार (6 फरवरी) से नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव हुआ है। फॉर्म में चल रहे ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी है। उन्हें आगामी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने अभी तक कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी
चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 9.85 के औसत से 14 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रहे और एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। 33 चक्रवर्ती एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक शिकार करने वाले भारतीय बॉलर बन चुके हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ”चयन समिति ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें राजकोट में पांच विकेट हॉल भी है। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। वरुण नागपुर में भारतीय वनडे टीम से जुड़ चुके हैं।”
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा चांस?
वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि यह गेंदबाज अपनी लय बनाए रखे। साथ ही इस बात की पूरी संभावना है कि चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनरों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं। उन्हें कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक की जगह शामिल किया जा सकता। इन दोनों में से किसी एक को अंतिम टीम की घोषणा से पहले चक्रवर्ती को शामिल करने के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि चक्रवर्ती वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
नेट सत्र के दौरान की गेंदबाजी
चक्रवर्ती को मंगलवार को भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान ट्रेनिंग और गेंदबाजी करते देखा गया। भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल ने टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हां, वरुण चक्रवर्ती भारतीय दल का हिस्सा हैं।’’ ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि चक्रवर्ती लय में रहें और विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करें। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव की समयसीमा 12 फरवरी तक है और ऐसे में वह चयन के लिए मजबूत दावेदार बने हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगा और भारत अनपे अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा।