नूंह:एक तरफ जहां प्रशासन की निगरानी में बृजमंडल यात्रा पूरी कराई जा रही है तो दूसरी तरफ 31 जुलाई को हुई हिंसा के लिए हरियाणा सरकार ने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि अब तक की जांच के आधार पर हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं।
नूंह हिंसा को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने विधानसभा में कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, ‘अभी तक जितने लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे हुई जांच के आधार पर यह सामने आया है कि इस हिंसा की जिम्मेदार कांग्रेस है। यह सब कांग्रेस का किया धरा है।’ विज ने कहा कि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं। जांच के दौरान यह सामने आया है। उनकी गतिविधियों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है और जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
अनिल विज ने नूंह में यात्रा को लेकर कहा कि देश में हर धर्म को धार्मिक गतिविधियां करने की इजाजत है, इसलिए नूंह में ब्रज यात्रा निकाली गई। कांग्रेस की ओर से नारेबाजी के बीच विज ने कहा कि वहां अभी तक 500 लोग गिरफ्तार हुए हैं और जो जांच हुई है उससे से नजर आ रहा है कि ये सब कांग्रेस का किया धरा है।