जयपुर:राजस्थान में टिकट दावेदारों के स्क्रीनिंग का दौर शुरू हो चुका है। अब राजस्थान में सबसे बड़ी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या सचिन पायलट की टिकट बंटवारे में सबसे ज्यादा किसकी चलेगी। क्योंकि जिस खेमे को सबसे ज्यादा टिकट मिलेगा। रिजल्ट आने के बाद उसका पलड़ा सबसे ज्यादा भारी रहेगा। ऐसे में गहलोत-पायलट कैंप के बीच अंदरखाने खींचतान भी जारी है। हालांकि, दिल्ली में सुलह के बाद सचिन पायलट चुप्पी साधे हुए है। पायलट जब भी बोले तो यही बोले कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी को हराएंगे।
पायलट काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं
इसके पीछे की वजह कांग्रेस आलाकमान का पायलट के प्रति सकारात्मक रवैया बताया जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान ऐसे संकेत भी दिए है। हर कमेटियों में पायलट के समर्थकों को जगह दी है। ऐसे में माना जा रह है कि टिकट बंटवारे में सचिन पायलट की भी चलेगी। सियासी जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट को महत्व नहीं मिलने की संभावना नहीं रहती तो जरूर असंतोष उभर आता है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद पायलट काफी संतुष्ट नजर आ रहे है
पायलट चाहते है युवाओं को मिले ज्यादा टिकट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय करने में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री और छानबीन समिति (स्क्रीनिंग कमेटी) के प्रमुख गौरव गोगई को इस बारे में संकेत दिए हैं। तीन सदस्यीय छानबीन समिति प्रदेश चुनाव समिति, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पायलट, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की ओर से सौंपे गए प्रत्याशियों के नामों की सूची पर विचार कर एक व दो नामों का पैनल तैयार करेगी। आगामी चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक टिकट दिए जाएं। सचिन पायलट युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग करते रहे है। कांग्रेस ने उदयपुर घोषणा पत्र में युवाओं को ज्यादा टिकट देने का प्रस्ताव पारित किया था।
प्रत्याशी चयन के लिए आज गोगोई आएंगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर 28 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में प्रदेशभर के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन का दौर चलेगा। स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गौरव गोगई, सदस्य गणेश गोड़ियाल व अभिषेक दत्त आज आ रहे है। 28 अगस्त को पीसीसी के वॉर रूम में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 29 अगस्त को अजमेर, बीकानेर, सीकर एवं जयपुर संभाग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 30 अगस्त को भरतपुर, जोधपुर, कोटा व पाली संभाग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं 31 अगस्त को उदयपुर में बांसवाड़ा व उदयपुर संवाद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ब्लॉक स्तर पर दावेदारों के आवेदन लेने के बाद, प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य अपने प्रभार जिलों में जाकर दावेदारों से आवेदन लिए गए है।