एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘दसवीं’ हाल ही में रिलीज हुई है। जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, तब कई मीडिया पोर्टल्स उसका रिव्यू करते हैं। ऐसे में एक रिव्यू में अपनी एक्टिंग की आलोचना होते देख यामी भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और मीडिया पोर्टल को खूब खरी खोटी सुनाई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो पोर्टल कभी भी उनकी परफॉर्मेंस का रिव्यू न करें।
पोर्टल ने की यामी की एक्टिंग की आलोचना
दरअसल एक पोर्टल ने फिल्म ‘दसवीं’ के रिव्यू में लिखा, “यामी अब हिंदी फिल्मों में मरी हुई गर्लफ्रेंड नहीं रही हैं, लेकिन फिल्मों में उनकी मुस्कान अब दोहराई जा रही है।” यह लाइन्स यामी को बुरी लगीं, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर कर पोर्टल को खूब फटकार लगाई।
यामी क्रिटिसिज्म को डेवलपमेंट के तौर पर लेती हैं
यामी ने अपने पोस्ट में लिखा, “इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह बताना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म को डेवलपमेंट और प्रोग्रेस के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब एक प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तब मुझे लगता है कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी है।”
यह बेहद अपमानजनक है- यामी गौतम
यामी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, “हाल ही की मेरी फिल्मों और परफॉर्मेंस में ‘अ थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘उरी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड ‘रिव्यू’ कहा जा रहा है। यह बेहद अपमानजनक है।”
यामी ने तीसरे पोस्ट में लिखा, “किसी को भी और खासकर मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर को हर बार अपनी योग्यता साबित करने में सालों तक मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टल्स फिर ऐसा करते हैं।”
यामी ने ‘विक्की डोनर’ से किया था डेब्यू
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को जन्मी यामी गौतम ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला विज्ञापन ‘फेयर एंड लवली’ के लिए किया था। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार न होगा कम’ सीरियल में भी काम किया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 2012 में आई ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया, जो हिट रही। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘काबिल’ भी की है।