नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर जल संकट गहरा गया है। यमुना में प्रदूषण के कारण वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में उत्पादन पर असर पड़ा है, जिसके चलते 30 से अधिक इलाकों में पानी की आपूर्ति में समस्या हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि जब तक यमुना में अमोनिया का स्तर कम नहीं हो जाता, तब तक लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी बयान में बताया गया कि वजीराबाद पॉन्ड पर यमुना में अमोनिया का स्तर 5 पीपीएम से अधिक हो गया है, जिससे वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उत्पादन 25 से 50 प्रतिशत तक कम हो गया है। ऐसे में पानी की आपूर्ति कम प्रेशर पर की जाएगी, जब तक स्थिति में सुधार नहीं आता।
कुछ इलाकों में पानी की कमी शुक्रवार रात से ही महसूस की जा रही थी। वजीराबाद प्लांट से दिल्ली के बड़े हिस्से को पानी की आपूर्ति होती है, जहां रोजाना 131 मिलियन गैलन पानी को साफ किया जाता है, लेकिन अमोनिया के बढ़े हुए स्तर के कारण यहां केवल 98.25 एमजीडी पानी का उत्पादन हो पा रहा है। उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की कमी की शिकायत कर रहे हैं। जल बोर्ड ने साफ किया है कि जब तक यमुना में अमोनिया का स्तर घटेगा, तब तक असुविधा बनी रह सकती है।
जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, उनमें शामिल हैं:
- मजून का टीला
- आईएसबीटी
- जीपीओ
- एनडीएमसी एरिया
- आईटीओ
- हंस भवन
- एलएनजेपी हॉस्पिटल
- डिफेंस कॉलोनी
- सीजीओ कॉम्पलेक्स
- राजघाट
- डब्ल्यूएचओ
- आईपी इमर्जेंसी
- रामलीला मैदान
- दिल्ली गेट
- सुभाष पार्क
- गुलाबी बाग
- तिमारपुर
- एसएफएस फ्लैट्स
- पंजाबी बाग
- आजादपुर
- शालीमार बाग
- वजीरपुर
- लॉरेंस रोड
- मॉडल टाउन
- जहांगीरपुरी मूलचंद
- साउथ एक्सटेंशन
- ग्रेटर कैलाश
- बुराड़ी और आसपास के इलाके
- कैंटोनमेंट बोर्ड के कुछ इलाके
- दक्षिणी दिल्ली और अन्य ऐसे इलाके जो वजीराबाद डब्ल्यूटीपी से जुड़े हैं।
अगर आपके इलाके में पानी की अधिक किल्लत हो, तो आप दिल्ली जल बोर्ड से टैंकर मंगवा सकते हैं। इसके लिए 1916 पर कॉल करके टैंकर की मांग की जा सकती है।