परिवार हमारी लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा है। जीवन में परिवार के महत्व को बढ़ाने के लिए 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा परिवारों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है। स्टडी के मुताबिक, परिवार के साथ समय बिताने से तनाव और चिंता कम हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के साथ समय बिताने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। साथ ही आपकी पर्सनालिटी भी पूरी तरह से बदल सकती है। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक हो सकता है। यहां जानिए कैसे परिवार के साथ समय बिताने पर आपको फायदा मिल सकता है।
परिवार के साथ समय बिताने के फायदे
बेहतर फिजिकल हेल्थ
जो फैमिली हेल्दी एक्टिविटीज जैसे व्यायाम करना, पौष्टिक खान बनाना, या बाहरी एक्टिविटी में हिस्सा लेना वगैराह,इस तरह के लोगों का शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। इन अच्छी आदतों के कारण फिटनेस लेवल में सुधार होता है। इसी के साथ पुरानी बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है।
इमोशनल स्पोर्ट
परिवार के साथ समय बिताना का सबसे अच्छे बेनिफिट ये है कि आपको इमोशनल स्पोर्ट मिलता है। इमोशनल स्पोर्ट मिलने पर तनाव कम करने में मदद मिल सकती है, ये मूड में सुधार करता है और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देता है। परिवार के सदस्यों से मिला प्यार और समझ आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी को बूस्ट करते हैं।
स्ट्रेस कम होगा
परिवार के साथ समय बिताना एक शक्तिशाली तनाव निवारक के रूप में काम करता है। परिवार के साथ फिल्में देखना, सैर करना, तनाव के लेवल को कम करने में मदद करता है। पारिवार के साथ समय बिताना या कुछ देर हंसना ऑक्सीटोसिन जैसे फील-गुड हार्मोन रिलीज करता है। ऐसे में तनाव और चिंता कम होती है।
बातचीत में होते हैं बेहतर
रोजाना परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करना एक अच्छा आइडिया है। परिवार के साथ बातचीत में शामिल होना और एक्टिव रूप से एक दूसरे के विचारों और नजरिए को सुनना सहानुभूति और समझ को बढ़ावा देता है। ऐसे में आप बातचीत में बेहतर हो जाते हैं।
नहीं होता अकेलापन महसूस
इन दिनों अकेलापन एक समस्या में बदल गया है। ऐसे में मजबूत और हेल्दी पारिवारिक संबंध होने से अकेलेपन के साथ आने वाली मुश्किलों, चिंता और इमोशनल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सकती है।