लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बहुत सारे कपल शादी कर लेते हैं। लेकिन शादी के बाद से ही उनके मन में ये दुविधा आने लगती है कि कहीं उनकी शादी का ये रिश्ता टूट ना जाए। खासतौर पर शादी के बाद जब कपल्स फैमिली और जिम्मेदारियों से घिर जाते हैं तो रिश्तों की गर्माहट कम हो जाती है। ऐसे में पार्टनर्स के बीच इनसिक्योरिटी आने लगती है। रिश्ते की डोर को मजबूत बनाकर रखना चाहते हैं तो इन 4 बातों के जरिए अपने रिलेशनशिप की टेस्टिंग कर लें। ये बातें आपको बता देंगी कि आपका रिश्ता मजबूत है कि नहीं।
एक दूसरे की रिस्पेक्ट
अपने आप से सवाल करिए कि क्या आपका पार्टनर काम की व्यस्तता के बावजूद आपके साथ अच्छा रवैया रखता है। हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करता है और क्या आपके मन में उसके लिए रिस्पेक्ट के इमोशन आते हैं। अगर जवाब हां में हैं तो रिश्ते की डोर आसानी से नहीं टूटेगी।
विश्वास है जरूरी
प्यार और शादी के रिश्ते में विश्वास बहुत जरूरी होता है। खुद से सवाल करिए कि क्या आप पार्टनर पर भरोसा करते हैं। अगर जवाब हां है तो निश्चिंत रहिए। लेकिन जवाब ना होने पर जरूरी है कि आप अपने रिश्ते की मजबूती को लेकर वर्क करें।
हमेशा स्टैंड करना
पार्टनर चाहे आपके साथ बहुत ज्यादा रोमांटिक ना रहता हो लेकिन हर जरूरत या काम के वक्त साथ खड़ा रहता है तो इसका मतलब कि रिश्ता मजबूत है। ये निशानी है कि दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।
दूरी नहीं होती बर्दाश्त
कितने भी झगड़े या मनमुटाव हो जाएं लेकिन पार्टनर अगर आपसे दूर नहीं रह पाता। तो ये बताने के लिए काफी है कि आप दोनों का रिश्ता मजबूत है और फ्यूचर सिक्योर।