डेस्क:यस बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 165 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों का भाव 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.25 रुपये के लेवल पर था। बीते 6 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।
9000 करोड़ रुपये से अधिक रही आमदनी
यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी।
NPA में सुधार
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.6 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल दो प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.9 प्रतिशत से घटकर 0.5 प्रतिशत रह गया।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)