नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था और इन दिनों उनका इलाज चल रहा है और धीरे-धीरे वो ठीक हो रहे हैं। ऋषभ पंत ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूल के अंदर स्टिक के सहारे चलते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह गुरुवार को ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल लिया साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ाया।
युवराज सिंह ने ऋषभ पंत से अपनी मुलाकात की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उसका कैप्शन दिया। बेबी स्टेप्स पर ये चैंपियन फिर से उठने जा रहा है। उनके साथ मिलना काफी अच्छा रहा और पंत बहुत ही मजाकिया व सकारात्मक इंसान हैं। आपको इससे उबरने के लिए ताकत मिले रिषभ पंत।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने क्रिकेट फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते रहते हैं। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले उन्होंने चेस खेलते हुए एक तस्वीर शेयर की थी और पूछा था कि आप बताएं मैं किसके साथ खेल रहा हूं। वहीं पंत ने इससे पहले अपनी लिगामेंट टियर के संबंधित ऑपरेशन पर अपडेट दिया था। उन्होंने लिखा था कि मैं आप सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा ऑपरेशन सफल रहा है और मैं अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं और बीसीसीआई व अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।
ऋषभ पंत इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि वो मैदान पर कब तक वापसी करेंगे। पंत अपनी इन परेशानी की वजह से आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी नहीं कर पाएंगे। इस सीजन के लिए ऋषभ पंत की जगह दिल्ली टीम का कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया है जबकि टीम की उप-कप्तानी अक्षर पटेल को दी गई है।