बेतिया: कालीबाग ओपी के पश्चिमी करगहिया में महज 16 हजार रुपये के लिए महाजनों ने मछली व्यवसायी को पहले जमकर पीटा, फिर जबरन जहर पिला दिया। किसी तरह वह घर पहुंचा और पत्नी को घटना के बारे में बताया। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
घटना बुधवार देर शाम की है। पश्चिमी करगहिया निवासी प्रमोद साह (36) मीनाबाजार में मछली बेचता था। पुलिस ने जीएमसीएच में व्यवसायी के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि जमादार पारस कुमार को व्यवसायी की पत्नी का बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल भेजा गया है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी अमृता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने मोहल्ले के महाजन शेषनाथ साह और विशाल साह से 16 हजार रुपये कर्ज लिया था। बुधवार की सुबह करीब छह बजे दोनों उसके पर आए और प्रमोद साह को बाइक पर बैठा कर ले गए। शाम को प्रमोद बीमार हालत में घर लौटे। उन्होंने बताया कि शेषनाथ व विशाल ने बागीचा में ले जाकर पीटा है। उसके बाद जबर्दस्ती जहर पिला दिया है।
अमृता देवी ने आगे बताया कि यह सुन मैंने आसपास के लोगों को बुलाया और उन्हें जीएमसीएच ले जाने के लिए निकली। लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रमोद की मौत से मेरे तीन बच्चों खुशी कुमारी (12), साहिल साह (8) और सागर कुमार (6) के सिर पर से पिता का साया उठ गया।
घटना के बाद प्रमोद की पत्नी अमृता देवी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आर्थिक रूप से तंगी का जीवन व्यतीत कर रहे प्रमोद बाजार समिति से मछली खरीद कर मीना बाजार व आसपास के इलाकों में घूमकर बेचता था।
एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। उनलोगों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। लगाये गये आरोपों की जांच होगी। मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।