डेस्क:एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल रहा है। यह रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 नवंबर से ओपन हो रहा है और यह 21 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 147 रुपये है। कंपनी का आईपीओ खुलने में अभी वक्त है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयर हलचल मचाने लगे हैं। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 206.33 करोड़ रुपये तक का है।
ग्रे मार्केट में 20% से ज्यादा के प्रीमियम पर कंपनी के शेयर
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के आईपीओ में शेयर का दाम 147 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इशारा कर रहा है कि कंपनी के शेयर 177 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 20 पर्सेंट से अधिक के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा पाएंगे रिटेल इनवेस्टर्स
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के आईपीओ (Rosmerta Digital Services IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 147000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ेगा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.74 पर्सेंट है, जो कि 66.02 पर्सेंट रह जाएगी। रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, श्री बांके बिहारी फैमिली ट्रस्ट, कर्ण विवेक नागपाल, कार्तिक विवेक नागपाल कंपनी के प्रमोटर्स हैं।
कंपनी का कारोबार
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और एक्सेसरीज के लिए डिजिटली-इनेबल्ड सर्विसेज और डिजिटली-इनेबल्ड डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स उपलब्ध कराती है।