उज्जैन:संभाग के देवास में बीती रात औद्योगिक थाना अंतर्गत बावडिया क्षेत्र के सज्जन सिंह कॉलोनी में देर रात बाइक से जा रहे युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने युवक को घेरकर चाकू, तलवार और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक कई वार किए।युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना औद्योगिक पुलिस ने करीब 8 लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है और देवास जिले का हिस्ट्रीशीटर,और जिला बदर बदमाश है।
मध्यप्रदेश के देवास थाना उधोगिक क्षेत्र बावडिय़ा में रात करीब 12.30 बजे बाइक से जा रहे युवक गणेश उर्फ गन्नू पिता राजेश भावसार उम्र 20 वर्ष निवासी बावडिय़ा पर रंजिश के कारण बदमाशों ने चाकू,तलवार व गुप्ती से हमला कर दिया। बदमाशों ने गणेश की गर्दन, पेट, सीने में ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे गणेश की मोके पर ही मौत हो गई । शुरुआती जांच में हत्या के पीछे रंजिश की बात सामने आई है। इस मामले में थाना औद्योगिक पुलिस ने आरोपी राजकुमार सहित अन्य करीब 8 आरोपियों पर धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरु कर जांच कर रही है।
मृतक और आरोपी में पुरानी रंजिश
मृतक के साथी गोविंद सिंह राजपूत ने बतया की कल रात बाईक से जा रहे थे।तभी सज्जन सिंह कॉलोनी में रंजन का बड़ा हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाकर खड़े बदमाशों ने चलती बाइक पर ही डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनों बाइक से नीचे गिर गए। जिसके बाद गन्नू उर्फ गणेश भावसार पर राजकुमार सिसोदिया, मिथुन , वीरेंद्र सिसोदिया, छोटू सिसोदिया, अजय, रवि सिसोदिया, महेंद्र , भोला , चंदन सभी निवासी पटेल नगर बावडिया ने एकमत होकर गन्नू पर डंडे, तलवार, चाकू और गुप्ती से हमला कर दिया।
मृतक हिस्ट्रीशीटर जिला बदर बदमाश
मृतक गणेश उर्फ़ गन्नू देवास जिले का हिस्ट्रीशिटर आदतन बदमाश है उसके खिलाफ उधोगिक थाना क्षेत्र में मारपिट, धमकना, लुट,जेसे 20 के करीब मामले दर्ज है मृतक पर जिलाबदर से लेकर रासुका ,जुलुश तक की कार्यवाही पुलिस कर चुकी है।
औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मृतक गणेश उर्फ गन्नू भावसार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 20 अपराध दर्ज है। मृतक हिस्ट्रीशीटर के साथ जिला बदर भी था। 15 दिन पहले ही मृतक की रासुका समाप्त हुई। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।