नई दिल्ली:दिल्ली के कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत के मामले में शुक्रवार को एक बार फिर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई अहम टिप्पणी की। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन की अगुआई वाली बेंच ने दिल्ली की व्यवस्था और शहर की बढ़ती आबादी के बीच कई खामियों का भी जिक्र किया। जज ने यह भी कहा कि सब्सिडी की वजह से लगातार दिल्ली की आबादी बढ़ रही है।
बार एंड बेंच के मुताबिक, हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कहा, ‘आज दिल्ली की आबादी 3.3 करोड़ है और संख्या लगातार बढ़ रही है। क्यों? क्योंकि दिल्ली में सब्सिडी है। ये बड़े नीतिगत फैसले हैं। हम जानते हैं कि दिल्ली कहां जा रही है। इस मुद्दे पर चर्चा करने की जरूरत है।’