उज्जैन:उज्जैन तहसील के खाचरोद में वार्ड-13 के रहवासियों ने पीने का पानी नहीं मिलने को लेकर अपना विरोध जताया है। इस वार्ड के लोगों ने ऐलान किया है कि नल में पानी नहीं तो वोट नहीं। बता दें कि वार्ड में करीब 100 परिवार रहते हैं। वार्ड में 3 साल पहले जल योजना पहुंच चुकी है, लेकिन नलों में पानी नहीं पंहुचा। यहां के निवासियों ने बीते 25 मई को भी मुख्य नगरपालिका खाचरोद के अधिकारियों को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद भी वार्ड के रहवासियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
इनका कहना है कि विगत कई दिन से पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है। रहवासियों का कहना है की पिछले डेढ़ माह से भीषण गर्मी में पीने का पानी नही आ रहा है। नल कनेक्शन तो है लेकिन टैक्स और जल कर जमा करने के बाद भी नलों में पानी नहीं आता है। यहां के लोग खेतों से कुओं पर जाकर पानी ला रहे हैं। यहां का एकमात्र हैंडपंप भी सूखा पड़ा है।
व्यवस्था से नाराज लोगों का कहना है कि अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन जवाबदारों को आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वार्ड में रहने वाले लोगों ने मिलकर फैसला किया है कि पानी नहीं तो मतदान नहीं। इनका कहना है कि जब तक नलों में पानी की स्थाई सुविधा नहीं मिल जाती है वो मतदान नहीं करेंगे।
वार्ड में रहने वाली एक महिला ने बताया कि पिछले डेढ़ महा से पानी नहीं आ रहा है। नगर पालिका में इसकी शिकायत की गई है पर उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इधर सीएमओ संजय श्रीवास्वत ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से लगी है। वहां स्थित दरगाह के आगे किसी स्थान पर नल की पाइप लाइन चौक हो चुकी है, इस कारण से नल नहीं चल रहे हैं। नाले के यहा पाइप लाइन में समस्या आ रही है और जल्द ही टीम भेजकर पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।