भोपाल:मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक स्वास्थ्य कर्मी के एक ही सिरिंज से तीस से ज्यादा बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पर अब गाज गिरी है। लापरवाही को लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी शोभाराम रोशन को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके अलावा जितेंद्र अहिरवार नामक स्वास्थ्य कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। जैन पब्लिक स्कूल में टीका लगाने गए जितेंद्र ने एक ही सिरिंज से कई बच्चों को टीका लगा दिया। इस घटना के बारे में जब जितेंद्र से पूछा गया तो उसने कहा कि “मुझे जो करने के लिए कहा गया था मैंने उसका पालन किया। यह मेरी गलती कैसे थी। उन्होंने मुझे टीका लगाने के लिए एक ही सिरिंज दिया था।”
डिस्ट्रिक्ट इन चार्ज कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बताया कि, “कोरोना टीकाकरण के महा अभियान के तहत जैन पब्लिक स्कूल में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कुछ अभिभावकों ने शिकायत की कि कई बच्चों को एक ही सिरिंज से टीका लगाया गया है।”
मामले की गंभीरता को देखते हुए चीफ मेडिकल ऑफिसर ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य कर्मी द्वारा एक ही सिरिंज से कई बच्चों को टीका लगाया गया है। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।