खरगोन:मध्य प्रदेश के खरगोन में इंदौर की संभागीय जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यहां लगभग 40 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया तो वहीं दो जन सभाओं को संबोधित किया। जिनमे मुख्यमंत्री ने अपनी योजनाओं को मंच से आम लोगों को गिनाया तो वहीं कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए उन्हें गर्भवती महिलाओं के पैसे छीनने वाला तक बता दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 12वीं कक्षा के छात्रों को तोहफा देते हुए अब 75 की जगह 60 फ़ीसदी अंक लाने पर भी लैपटॉप देने की घोषणा कर दी तो वहीं हरेक स्कुल के टॉप थ्री बच्चों को स्कूटी देने और गरीब महिलाओं को हमेशा के लिए 450 रु में गैस सिलेंडर देने जैसी बड़ी घोसड़ायें भी की।
सीएम शिवराज ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पहले उन्होंने बहनों को सावन के महीने में तोहफा दिया था कि सावन माह में अपनी गरीब बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिलेगा। जिसे अब वह सावन ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। उन्होंने कहा कि मैं पैसा डालने वाला हूं। उज्ज्वला वालों को तो डालूंगा ही, लेकिन जो गैर उज्ज्वल वाले हैं उनके खाते में भी पैसा डाला जाएगा। उनके भी वे रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान योजना को भी विस्तारित किया है, और अब जो गरीब और किसान इसमें छूट गए थे उन सबको जोड़कर उनका भी पांच लाख तक का इलाज इस योजना में इस साल से ही फ्री में करवाया जाएगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भेंट की बड़ी राखी
मध्य प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्राओं में से पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा अपने तीसरे दिन खरगोन जिले में पहुंची। जहां यात्रा में शामिल होने सनावद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां कोठी में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे और वहीं से कार के जरिए पॉलिटेक्निक कॉलेज तक पहुंचे। इस दौरान रास्ते में पटवारी संघ. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता। आशा कार्यकर्ता के साथ ही नगर पालिका और अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने स्टॉल लगाकर मुख्यमंत्री के कारवां पर पुष्प वर्षा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तो मुख्यमंत्री चौहान को एक बड़ी सी राखी भेंट की, जिस पर मुख्यमंत्री का फोटो भी लगा था, और मुख्यमंत्री ने भी महिलाओं को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
अद्वैत लोक बनने से बदलेगी दशा और दिशा
जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री का कारवां शहर के विभिन्न मार्गो तक पहुंचा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी सहित विधायक सचिन बरला बिरला पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, परसराम चौहान और जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के रथ का कारवां मोरटक्का चौराहे से जवाहर मार्ग होता हुआ मंडी प्रांगण तक पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री ने मंच से सभा को संबोधित किया और प्रदेश में चल रही अपनी कई योजनाओं को आमजन को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब विकास की बायार चल पड़ी है तो वहीं उज्जैन में बने भगवान महाकाल के महाकाल लोक के बाद अब ओंकारेश्वर में भी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण होना है। जिससे सनावद का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि अब ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा लग रही है। इसके बाद यहां ऐसा अद्वैत लोक बनेगा की पूरी दुनिया इसे देखने आएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में बने महाकाल लोग में एक दिन में ढाई से तीन लाख तक लोग आ जाते हैं। उसकी ही तर्ज पर इस अद्वैत लोक के बनने से इस इलाके की भी दशा और दिशा दोनों ही बदल जाएगी।
कमलनाथ पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने मंच से पूछा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कर्ज माफी का वादा लेकर सत्ता में आए थे। क्या उन्होंने उनके वादे को पूरा किया। यहां तक की कमलनाथ की सरकार ने तो प्रदेश में गर्भवती बहनों को मिलने वाली 16000 रूपये की राशि तक छीन ली थी। इसके साथ ही बेटियों के कन्यादान के मिलने वाले 51000 रूपये तक भी कमलनाथ ने रोक लिए थे, और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने वाली योजना तक बंद करवा दी थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।
छात्रों के लिए कई घोषणाएं
सनावद में मंच से घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को कई लाभ दिए। उन्होंने कहा कि अब तक 12वीं कक्षा में 75 फीसदी नंबर लाने पर लैपटॉप दिया जाता था, उसे वह 60 फीसदी कर रहे हैं। इसके बाद अब 12वीं कक्षा में 60% अंक लाने पर छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। साथ ही आने वाले साल से कक्षा 12वीं में हर स्कूल में टॉप 3 स्टूडेंट को स्कूटी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बड़े शिक्षण संस्थान जिनमे मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल है उनमें प्रदेश के गरीब भाई बहनों के बच्चों के एडमिशन लेने पर उनकी फीस भी प्रदेश सरकार ही भरेगी, चाहे यह बच्चे किसी भी जाति या धर्म के हो।