भोपाल:राजधानी भोपाल में एक छात्रा के सुसाइड करने की घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है। छात्रा की दादी ने पुलिस के सामने जो कहानी बताई है वो वाकई हैरान करने वाली है। 12वीं क्लास की छात्रा की मौत के बाद अब पुलिस उसकी मोबाइल की जांच-पड़ताल कर रही है।
मामला रातीबड़ थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। छात्रा के पिता यहां एक निजी कंपनी में काम करते हैं। भोपाल में लड़की अपनी दादी के साथ थी। मृतक छात्रा का नाम निशिता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशिता ने अपनी दादी से 70 रुपये मांगे थे। यह रकम नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा निशिता ने अपनी दादी से 70 रुपये मांगे थे। जब दादी ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो वह गुस्सा होकर अपने कमरे में चली गई। इसके बाद उसने फांसी लगा ली। 16 साल की छात्रा को लेकर उसके परिजनों का कहना है कि उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। लेकिन जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और छात्रा को बाहर निकाला।
परिजनों के मुताबिक, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। 70 रुपये नहीं मिलने से नाराज छात्रा द्वारा सुसाइड करने के मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस छात्रा के मोबाइल को खंगाल रही है। छात्रा ने सुसाइड से पहले किन लोगों से फोन पर बातचीत की है? इसका भी पता लगाया जा रहा है।