भोपाल:आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथठेला लेकर निकलने पर आज कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि आंगनबाड़ियों में बच्चों को खिलौनों के पहले शौचालय और चिकित्सा किट जैसी सुविधाएं तो उपलब्ध करा दें। 17 साल सीएम रहने के बाद अब तो आंगनबाड़ियों की सुध ली है।
पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आंगनबाड़ियों की हकीकत को लेकर आंकड़ों से दुर्दशा की स्थिति बताई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि प्रदेश में 97135 आंगनबाड़ी हैं जिनमें से 32338 में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। 50979 आंगनबाड़ी ऐसी हैं जहां बच्चों के लिए चिकित्सा किट तक का इंतजाम नहीं है।
पढ़ाई की शिक्षा किट-शिक्षण सामग्री तक नहीं
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक चौथाई आंगनबाड़ियों में बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षा कीट नहीं हैं तो 12705 आंगनबाड़ियों में शिक्षण सामग्री ही नहीं है। बच्चों के लिए 58283 आंगनबाड़ियों में दवाई की कीट नहीं है और हाथ धोने के लिए 18778 आंगनबाड़ियों में हैंडवॉश का इंतजाम नहीं है। बच्चों को खाने के लिए 8623 आंगनबाड़ियों में थालियां नहीं हैं और 12235 में पानी पीने के लिए गिलास नहीं है।
साढ़े सात लाख बच्चों को पोषण आहार नहीं
कांग्रेस का दावा है कि आंगनबाड़ियों में पोषण आहार के लिए 38 लाख 96977 लाभार्थी हैं लेकिन इनमें से केवल 31 लाख 46106 को ही पोषण आहार मिल पा रहा है। साढ़े सात लाख से ज्यादा बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि ऐसे में सीएम चौहान की अगले 18 महीने में मध्य प्रदेश से कैसे कुपोषण दूर करने की बातें कर रहे हैं। नेशनल हेल्थ सर्वे चार के बाद पांच में यह स्थिति सामने आई है कि छह से 59 महीने के बच्चे जो 68 फीसदी खून की कमी के शिकार थे वे अब 72.7 प्रतिशत हो गए हैं।