राजगढ़:मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है। इस बीच पंचायत चुनाव में हारे एक प्रत्याशी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की पिटाई का आरोप लगा है। यह भी बताया जा रहा है कि पिटाई से आहत भाजपा नेता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है।
मामला राजगढ़ जिले का है। यहां भाजपा के मंडल महामंत्री लखन वर्मा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कालीपीठ थाने इलाके में आने वाली ग्राम पंचायत खेड़ी में नारायण सिंह सोंधिया और गुजरात सिंह सोंधिया के बीच चुनाव में जबरदस्त टक्कर थी।
नतीजे आने के बाद गुजरात सिंह सोंधिया 43 वोट से विजयी घोषित किये गय। बताया जा रहा है कि अपनी हार से नारायण सिंह काफी नाराज थे। इस दौरान उन्होंने उन्हें वोट ना देने वाले लोगों को धमकाया भी था।
भाजपा नेता के परिवार को धमकी
आरोप है कि इस हार से नाराज नारायण सिंह ने भाजपा के मंडल महामंत्री लखन वर्मा से मारपीट की है। लखन वर्मा के भाई जगदीश वर्मा ने मीडिया को बताया है, ‘हमारे घर में 10 वोट हैं। उनमें से 5 वोट सरपंच प्रत्याशी नारायण सिंह सोंधिया को दिए गए और 5 वोट गुजरात सोंधिया को दिए गए। नारायण सिंह चुनाव हार गया, तो वह कहने लगा कि ”तुम लोगों ने मुझे हराया है। तुम हमारी जमीन के रास्ते से मत निकालना। हमारी जमीन में पैर रख दिया तो जिंदा गाड़ देंगे।”
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
जगदीश वर्मा के मुताबिक, इसके बाद उनके भाई के साथ मारपीट की गई। इससे आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया। अस्पताल में भर्ती लखन वर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि लखन वर्मा को उनके परिजन सीधे अस्पताल ले गए थे। लिहाजा कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन अस्पताल में मौजूद चौकी में जीरो एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले को कालीपीठ थाने को जल्द ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।