मुंबई: ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी हीरो मोटर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी ने DRHP (draft red herring prospectus) सेबी के पास फाइल कर दिया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। DRHP के अनुसार कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी किए जाएंगे।
सेबी के पास किए गए आवेदन में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 400 करोड़ रुपये ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी करने की बात कही गई है। बता दें, हीरो मोटर्स ने 23 अगस्त को सेबी के DRHP फाइल किया था।
प्रमोटर्स बेच रहे हैं शेयर
हीरो मोटर्स के प्रमोटर्स ओ पी मुंजार 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचने जा रहे हैं। वहीं, अन्य प्रमोटर्स भाग्योदय इंवेस्टमेंट्स और हीरो साइकल्स की भी 75 करोड़ रुपये के शेयर आईपीओ के जरिए बेचने की योजना है।
कंपनी आईपीओ से पहले भी पैसा जुटाने का प्रयास करेगी। हीरो मोटर्स 100 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए जुटा सकती है। अगर कंपनी की यह योजना सफल होती है तो फ्रेश इश्यू के साइज में कटौती की जाएगी।
किसकी कंपनी में कितनी हिस्सेदारी?
हीरो मोटर्स में ओपी मुंजार की 71.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, भाग्योदय इंवेस्टमेंट और हीरो साइकल्स के पास क्रमशः 6.28 प्रतिशत और 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा साउथ एशिया इंवेस्ट एलएलसी की कंपनी में 12.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी के ग्राहकों की लम्बी लिस्ट
हीरो मोटर्स अपनी सर्विसेज टू-व्हीलल्स, ई-बाइक्स, ऑफ रोड व्हीकल्स इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार, हैवी ड्यूटी व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स टेक ऑफ एंड लैंडिंग कैटगरी में देती है। कंपनी के ग्राहकों में बीएमडब्ल्यू, दुकाती मोटर होल्डिंग्स एसपीए, फॉर्मूला मोटर्सस्पोर्ट आदि हैं।
हीरो मोटर्स की 59 प्रतिशत कमाई भारत और 29 प्रतिशत कमाई यूरोप से होती है। पिछले वित्त वर्ष इस कंपनी को 1064.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।