मुंबई:मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने नए निवेश के साथ जियो पेमेंट्स बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 82.17% कर ली है। कंपनी ने 6.8 करोड़ इक्विटी शेयर को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर सब्सक्राइब किया है। इसका टोटल कैश इन्वेस्टमेंट ₹68 करोड़ रुपये होता है। बता दें कि इस निवेश से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से आवश्यक मंजूरी ली गई थी।
इस बीच, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में मंगलवार को मामूली तेजी थी और भाव 323.60 रुपये पर बंद हुआ। पेमेंट्स बैंक में बढ़ी हुई हिस्सेदारी से जियो फाइनेंशियल की बाजार स्थिति में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
मुकेश अंबानी ने कंपनी के लिए क्या कहा
हाल ही में रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को दिए एक संदेश में कहा कि कंपनी का ध्यान देश भर में इनोवेशन, ग्रोथ और फाइनेंशियल एजुकेशन को बढ़ावा देने पर है। उन्होंने जियो फाइनेंशियल की वार्षिक रिपोर्ट में कहा- हम अपनी सेवाओं का विस्तार करने के साथ यूजर्स के लिए अनुभव को बेहतर बना रहे हैं।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का प्रॉफिट छह प्रतिशत घटकर 313 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 332 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था। कुल आय अप्रैल-जून अवधि में मामूली बढ़त के साथ 418 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 414 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में कंपनी का कुल व्यय भी बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया जो अप्रैल-जून, 2023 में 54 करोड़ रुपये था।
कंपनी को सीआईसी की अनुमति
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक से प्रमुख निवेश कंपनी (सीआईसी) के तौर पर परिचालन की अनुमति मिली है। ब्लैकरॉक के साथ 50:50 भागीदारी वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही फंड मैनेजमेंट और ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने जा रही है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर शेयर बाजार में लिस्टेड हुई जियो फाइनेंशियल निवेश, फंडिंग, बीमा, पेमेंट बैंक जैसे कारोबार में लगी हुई है।