नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज (28 अगस्त) को देशभर में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहर स्थापित करने की मंजूरी दी है। इससे लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने आज राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी। इस योजना पर 28,602 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
वैष्णव ने बताया कि प्रस्तावित 12 स्मार्ट औद्योगिक शहरों में लगभग 1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश संभावनाएं पैदा होंगी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 4 हजार 136 करोड़ रूपये की शेयर पूंजी से पूर्वोत्तर में जल बिजली परियोजना को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा रेलवे की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है।