उदयपुर:कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने नया खुलासा किया है। अब आरोपियों के तार मुंबई में हुए आतंकी हमले से जुड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज ने साल 2013 में एक बाइक खरीदी थी। तब उसके खास नंबर ‘RJ 27-AS-2611’ के लिए अलग से 1000 चुकाए थे। मालूम हो कि यह वही तारीख है जब मुंबई में आतंकी हमला 2611 हुआ था।
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के बाद आरोपी मोहम्मत रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद इसी बाइक पर भाग रहे थे। पकड़े जाने से पहले इस बाइक पर दोनों ने 170 किमी तक का सफर तय कर लिया था। उदयपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रभु लाल बामनिया ने कहा कि आरोपियों ने यह नंबर लेने के लिए आरटीओ में एक हजार रुपये का ड्राफ्ट भी जमा किया था। यह बाइक 15 मार्च, 2013 को पंजीकृत की गई थी।
पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की कि जिस बाइक से वे भाग रहे थे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 27 एएस 2611 था। इस पूरे घटनाक्रम से वाकिफ एक शख्स ने कहा कि ऐसी बातें उनकी कट्टरपंथी मानसिकता को दर्शाती हैं। वह जिस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था और जो सामग्री वह पोस्ट कर रहा था, खासकर पिछले कुछ हफ्तों में ट्रिगर हो रहा था। हत्या के बाद उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया और जो उन्होंने बोली वह नफरत से भरी थी और उनकी कट्टरपंथी मानसिकता को दिखा रही थी।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमला जिसे 26/11 के रूप में जाना जाता है। इस हमले में समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे करीब एक दर्जन पाकिस्तानी आतंकियों ने 166 लोगों को मारा था।