Upcoming IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक साथ कई बड़े मौके आ रहे हैं। स्विगी से लेकर हुंडई मोटर इंडिया और एक्मे सोलर होल्डिंग्स से विशाल मेगा मार्ट तक के आईपीओ जल्द ही निवेश के लिए ओपन होंगे। स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया, एक्मे सोलर होल्डिंग्स, विशाल मेगा मार्ट और ममता मशीनरी के आईपीओ को सेबी की ओर से मंजूरी मिल गई है।
सेबी ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया को 24 सितंबर को और विशाल मेगा मार्ट को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि एक्मे सोलर होल्डिंग्स और ममता मशीनरी को 27 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला। इसका मतलब है कि अब ये कंपनी अगले एक साल में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
क्या है डिटेल
बता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने इस साल अप्रैल में आईपीओ के लिए सेबी के पास गोपनीय कागजात दाखिल किए थे। इसके अलावा, इसने अपने आईपीओ के लिए 26 सितंबर को नियामक के साथ अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। इसमें 3,750 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के फ्रेश और 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का मिश्रण शामिल है।
एक्सेल इंडिया, अपोलेटो एशिया, अल्फा वेव वेंचर्स, कोट्यू पीई एशिया, डीएसटी यूरोएशिया, एलिवेशन कैपिटल, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स, एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स, नॉर्थवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और टेनसेंट क्लाउड यूरोप ऑफर-फॉर-सेल में बिक्री शेयरधारक होंगे। फूड टेक दिग्गज अपने आईपीओ के लॉन्च से पहले निजी प्लेसमेंट के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटा सकती है। यदि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है तो इससे नए इश्यू का आकार उक्त राशि की सीमा तक कम हो जाएगा। बता दें कि अगर स्विगी के शेयर लिस्ट होते हैं तो जोमैटो के बाद यह दूसरी फूड डिलीवरी कंपनी होगी जो शेयर बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध होगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया, एवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।