चेन्नई। चेन्नई में भारतीय वायुसेना के एयर शो को देखने के लिए मरीना बीच पर रविवार को लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। डिहाइड्रेशन और गर्मी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान श्रीनिवास, कार्तिकेय और जॉन बाबू के रूप में हुई है। चेन्नई में समुद्र के किनारे आयोजित किए गए एयर शो में लड़ाकू विमानों के रोमांचकारी प्रदर्शन का नजारा देखने के लिए दर्शक सुबह 11 बजे से ही एकत्र होने लगे थे। कई ने खुद को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए अपने हाथों में छाते ले रखे थे।
लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग उमड़ पड़े और कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “करीब एक दर्जन लोग मरीना में भगदड़ जैसी स्थिति और गर्म मौसम के कारण बेहोश हो गए, और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया।” उन्होंने कहा कि पुलिस को यातायात को क्लियर करने के लिए कदम उठाना पड़ा ताकि तीन एम्बुलेंस अस्पताल पहुंच सकें। मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें भी यातायात जाम से प्रभावित रहीं और वाहन कई मिनट तक एक स्थान पर खड़े रहे।
वेलाचेरी के श्रीधर ने कहा, “मुझे एमआरटीएस ट्रेन से चिंताद्रिपेट जाना बहुत मुश्किल लगा क्योंकि वेलाचेरी स्टेशन एयर शो देखने के लिए उत्सुक लोगों से भरा हुआ था।” हालांकि, फिर भी, वह अपने चार लोगों के परिवार को मरीना ले जाने और वापस लाने में कामयाब रहे।
प्रदर्शन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक अभियान प्रदर्शित किया। लाइटहाउस और चेन्नई बंदरगाह के बीच मरीना पर आयोजित 92वें भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के विभिन्न मंत्री, चेन्नई की महापौर आर. प्रिया और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
साफ आसमान के कारण भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा किए गए एयर शो का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। रेतीले समुद्र तट पर एकत्र हुए लोगों ने दोपहर एक बजे शो के अंत में भारतीय वायुसेना के विमानों से हवाई फोटोग्राफी के लिए अपने छाते दिखाए। हवाई प्रदर्शन में लगभग 72 विमानों ने भाग लिया, जिसे ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया जाएगा। सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत करीब 50 लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर आसमान में विभिन्न रंगों की चमक बिखेरी। डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30 और सारंग ने भी हवाई सलामी में हिस्सा लिया। सुखोई एसयू-30 ने भी अपने करतब दिखाए।
देश का गौरव और स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक तेजस एवं हेलीकॉप्टर प्रचंड ने भी 21 साल के अंतराल के बाद चेन्नई में आयोजित हवाई प्रदर्शन में भाग लिया। यह सबसे बड़े एयर शो में से एक होने और इसके भव्य प्रदर्शन के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। इस शो को 15 लाख लोगों ने देखा, जो 21 साल के अंतराल के बाद मरीना में आयोजित एयर शो में देखी गई सबसे अधिक भीड़ है। पिछली बार जब यह कार्यक्रम 2003 में यहां आयोजित किया गया था और उस समय 13 लाख लोगों ने इसे देखा था।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चेन्नई के लोगों ने भारतीय वायुसेना द्वारा अपनी 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक शानदार एयर शो देखा, जिसने इस शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करा दिया। कहा गया, ’15 लाख से ज़्यादा लोगों ने देश के वायु योद्धाओं के रंगारंग और शानदार प्रदर्शन को देखा, जिसमें उनके 72 से ज्यादा विमान शामिल थे। पूरा समुद्र तट और ईस्ट कोस्ट रोड के कोवलम से लेकर एन्नोर के उत्तरी उपनगर तक ऊंची इमारतों की छतें एयर शो देखने के लिए लोगों से भरी हुई थीं। यह शो लगभग 21 साल बाद यहां आयोजित फिर से आयोजित हुआ। यह अब तक के सबसे बड़े एयर शो में से एक है।”