नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार से अलर्ट हो गए हैं। केजरीवाल ने मंगलवार को एक तरफ जहां हरियाणा कांग्रेस पर तंज कसा तो दूसरी तरफ अपने नेताओं को नसीहत भी दी। पूर्व सीएम ने पार्टी नेताओं को अतिआत्मविश्वास से बचते हुए जनता की सेवा में जुटने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव तक एकजुट रहें और आपस में ना लड़ें।
अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब चुनाव आने वाले हैं। पहली चीज तो किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना। अभी तो पता नहीं नतीजे क्या हैं, लेकिन आज के चुनाव से सबसे बड़ी सबक यह है कि ओवर कॉन्फिडेंस मत करना कभी। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव कठिन होता है। हर चुनाव में हर सीट कठिन होती है। मेहनत करनी है।’
अरविंद केजरीवाल ने पार्षदों को नसीहत दी कि वे अपने विधायकों से ना लड़ें। पार्टी नेताओं को चुनाव तक आपसी लड़ाई झगड़े से दूर रहने की सलाह देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘लड़ाई मत करना अपने विधायकों के साथ, लड़ना मत, लड़ाई झगड़ा अप्रैल में कर लेंगे। अपना ही परिवार है, परिवार में झगड़ा तो होता ही है, उसमें कुछ गलत नहीं है। लड़ाई झगड़ा हम मार्च अप्रैल में करेंगे। अभी चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। फरवरी में चुनाव है।’ माना जा रहा है कि उनका इशारा हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच खींचतान को ओर था।
केजरीवाल ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा, ‘सब लोग मेहनत करना। इस चुनाव में सबसे अहम योगदान आपका है, क्योंकि अब हम एमसीडी में हैं। जनता उम्मीद करती है, बेसिक चीज है सफाई तो करेंगे, बाकी चीज तो जनता माफ कर देगी। अपने अपने एरिया में कोशिश करो कि डेली कूड़ा उठ जाए और झाड़ू लग जाए। इतना काम कर देंगे तो मुझे उम्मीद है कि हम लोग जीत जाएंगे। इतना कर देना मेरे कहने से।’