डेस्क:आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। इस कंपनी का नाम- यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड है। 22 अक्टूबर 2024 को लॉन्च हो रहे इस आईपीओ के जरिए कंपनी एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी। यह गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। मतलब ये कि 24 अक्टूबर तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। इस आईपीओ से कंपनी का लक्ष्य पर 2999.56 लाख रुपये जुटाना है। कंपनी 50,84,000 नए इक्विटी शेयरों का इश्यू 10 रुपये की फेस वैल्यू पर करेगी।
आईपीओ में किसका कितना हिस्सा
यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड के आईपीओ में क्यूआईबी एंकर का हिस्सा 14,34,000 इक्विटी शेयर तक है। इसके अलावा कॉलिफिएड इंस्टीटूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से में 24,08,000 इक्विटी शेयर, नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर (एनआईआई) में कम से कम 7,28,000 इक्विटी शेयर, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (आरआईआई) में कम से कम 16,92,000 इक्विटी शेयर और मार्केट मेकर 2,56,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड हैं।
क्या होगा पैसे का
साल 1995 में वजूद में आई कंपनी- यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड इस आईपीओ से कमाई का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, लोन चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। पिछले 3 दशकों से यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड अपनी इंडस्ट्री में दबदबा बनाए हुए है। इस कंपनी के हीट एक्सचेंजर उपकरण जैसे: शेल और ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स, एयर कूल्ड हीट एक्सचेंजर्स, मरीन हीट एक्सचेंजर्स, मॉइस्चर सेपरेटर, ऑटोमैटिक बैकफ्लश फिल्टर, प्रेशर वेसल्स और प्रोसेस फ्लो स्किड्स आदि क्लाइंट्स के बीच लोकप्रिय हैं।
कंपनी के क्लाइंट
यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड के क्लाइंट की बात करें तो टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के अलावा सरकारी कंपनी भेल, इंडियन नेवी, ओएनजीसी, एचएएल हैं। इसके अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो इसके ग्राहकों में शामिल हैं।
क्या कहा एमडी ने
यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड के एमडी योगेश पाटिल ने कहा- हम आईपीओ लाने के लिए उत्साहित हैं, यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह आईपीओ हमें यूरोप, यूएसए और एशियाई देशों में विस्तार करके डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विविध ग्राहकों के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने में सहायता करेगा।