डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के दूसरे प्रवास पर रविवार को काशी आ रहे हैं। इस बार वह अपने संसदीय क्षेत्र को 3344 करोड़ का दिवाली गिफ्ट देंगे। कई परियोजनाओं का लोर्कापण करेंगे। इन प्रोजेक्ट से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी आधुनिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। सिगरा स्थित खेल संकुल से प्रधानमंत्री आगरा, दरभंगा, अंबिकापुर, रीवा, बागडोगरा, सरसावा आदि शहरों में एयरपोर्ट के विकास कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। यहीं वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के मुताबिक प्रधानमंत्री रविवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री सर्वप्रथम हरहुआ के हरिहरपुर में श्रीकांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से निर्मित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का शुभारम्भ करने पहुंचेंगे। यहां वह कांची के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की अगुवाई में संतों-सन्यासियों से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सिगरा के डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (वाराणसी खेल संकुल) परिसर आएंगे। वह यहां केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री के मोहन नायडु, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 380.13 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें 216.29 करोड़ रुपये से खेल संकुल के दूसरे-तीसरे चरण के कार्य, 90 करोड़ से प्रो-पुअर टूरिज्म के तहत सुंदरीकरण, खिलाड़ियों के छात्रावास, 20 पार्कों का सुंदरीकरण, सेंट्रल जेल में बैरक और कर्मचारी आवास, टाउनहाल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग निर्माण सहित 14 विकास पहल शामिल हैं।
बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शुभारम्भ
प्रधानमंत्री 2870 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन सहित 2874 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में बनारस के ओलम्पियन, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, काशी सांसद प्रतियोगिताओं के विजेता, स्टेडियम के मार्निंग-इवनिंग वाकरों की विशेष मौजूदगी होगी। प्रधानमंत्री स्टेडियम में जनसभा के बाद सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। यहां से करीब 6.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
30 हजार लोगों का नि:शुल्क इलाज
आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का निर्माण 90 करोड़ रुपये से हुआ है। अस्पताल में पहले 30 हजार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आंखों का नि:शुल्क इलाज होगा।