NSE IPO: साल 2024 में आईपीओ के बाजार में काफी हलचल है। इस साल अब तक कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं। वहीं, कुछ दिग्गज कंपनियां आईपीओ के लिए रेस में हैं। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई भी आईपीओ लेकर आने को तैयार है। वैसे तो एनएसई के आईपीओ की चर्चा लंबे समय से चल रही है लेकिन अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने इसको लेकर एक अहम जानकारी दी है।
कब तक आएगा आईपीओ
आशीष कुमार चौहान ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा- हम सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन करने को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी से मंजूरी की जरूरत है। उन्होंने कहा, नियामक से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही हम अपने कागजात तैयार कर पाएंगे। इस वजह से प्रक्रिया में समय लगेगा।
2016 से हो रहा इंतजार
बता दें कि भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज अपनी सार्वजनिक लिस्टिंग योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभूति नियामक से मंजूरी का इंतजार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने साल 2016 में आईपीओ के लिए शुरुआती फाइलिंग की थी। इसके बाद से अलग-अलग तरह से आईपीओ में पेच फंसता गया। सेबी ने शुरू में एनएसई की लिस्टिंग की योजना को रोक दिया था क्योंकि एक्सचेंज में कुछ गड़बड़ी के मामले उजागर हुए। इसमें एनएसई के कई बड़े अधिकारियों का जिक्र हुआ। इसके बाद से मामला में कानूनी प्रक्रिया चली और पिछले महीने मिलीभगत के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।
बढ़ गया एनएसई का मूल्यांकन
बता दें कि आईपीओ की उम्मीद पर केवल चार महीनों में एनएसई का मूल्यांकन दोगुना हो गया है। वर्तमान में एनएसई का मूल्यांकन $36 बिलियन से अधिक है, जो इसे सीबीओई ग्लोबल मार्केट्स इंक, जापान एक्सचेंज ग्रुप इंक और सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड से बड़ा बनाता है।