डेस्क:अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के कोलकाता में दिए भाषण की खूब चर्चा हो रही है। पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर 1 करोड़ सदस्य हो जाएं, तो जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘क्या हम एक करोड़ सदस्य बना सकते हैं? तो फिर 2026 हमारा होगा। ऐसे कार्यकर्ता होने चाहिए, जो सामने से लड़ें। ऐसा कार्यकर्ता हो जो कहे कि मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं। कुछ भी करेंगे, कुछ भी। मैं गृह मंत्री के सामने कह रहा हूं, कुछ भी करेंगे।’ नाम न लेते हुए मिथुन ने चेतावनी दी कि अगर हमारे पेड़ से एक फल तोड़ा, तो हम तुम्हारे पेड़ से 4 फल तोड़ देंगे। यही सच है। नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बंगाल के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए अगला बड़ा लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीट जीतना है। मिथुन ने कहा, ‘एक लीडर कहता है कि हम 70 फीसदी मुस्लिम हैं और 30 परसेंट ही हिंदू हैं। हम इनको काटकर भागीरथी में फेंक देंगे। इस पर हमने सोचा कि मुख्यमंत्री कुछ बोलेंगी, मगर वह नहीं बोलीं। मैं कहता हूं कि तुमको काटकर तुम्हारी ही जमीन पर फेंकेंगे। भागीरथी हमारी मां हैं। इसीलिए बार-बार कह रहा हूं। हम कुछ भी करेंगे। यह 74 साल का मिथुन बोल रहा है। हमने खून की राजनीति की है और हमें सब पता है।’
‘लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास’
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का ‘मसनद’ (सिंहासन) भाजपा का होगा। हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 37 दिन तक पार्टी के लिए प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें उन परिणामों से दुख हुआ जिसमें भाजपा 2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीट में से 18 सीटों से घटकर 12 पर आ गई।
‘भाजपा के मतदाताओं को धमकाने की कोशिश न हो’
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा पदाधिकारियों से 30 नवंबर तक चलने वाले अभियान में 1 करोड़ सदस्यता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। अभिनेता ने कहा कि वह नवंबर में राज्य में सदस्यता अभियान में शामिल होंगे। चक्रवर्ती ने आगाह किया कि कोई भी राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मतदाताओं को धमकाने की कोशिश न करे। उन्होंने पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम करने का आह्वान किया।