सूरत:चातुर्मास संपन्नता के पश्चात युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी शहर के उपनगरों का विचरण करते हुए हर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को अपनी कृपा से कृतार्थ कर रहे है। चाहे मध्याह्न वेला तक तय पड़ाव तक पहुंचना हो या आकाश में तपते सूर्य की तपिश में एक एक निवास स्थान पर पधार कर मंगलपाठ फरमाना हो। अपने श्रम की बूंदों से मानों आचार्य प्रवर भक्तों की भावनाओं को सिंचन प्रदान कर रहे है। आज भी प्रातः उधना तेरापंथ भवन से सिटीलाइट तेरापंथ भवन के लिए विहार हुआ। दोनों के मध्य केवल पांच किमी की दूरी है किन्तु एक एक जगह जाकर श्रद्धालुओं को मंगलपाठ, प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए आचार्य श्री ने बारह किमी से भी अधिक दूरी का विचरण किया। नवजीवन सर्कल पर एटीडीसी गुरुदेव के चरणों से पावन बना तो, भटार रोड पर आशीर्वाद पार्क, कबीर निकुंज, साईं आशीष सोसाइटी, ब्रेडलाइन सर्कल, स्प्रिंगवेली, न्यू सिटीलाइट एरिया आचार्य श्री के चरणों से पावन बना। कई जगह वृद्ध एवं अक्षम श्रद्धालुओं को गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। विहार के दौरान कई जगह साधु–साध्वियों ने भी गुरुदेव के दर्शन किए एवं शुभाशीष प्राप्त किया। सूरत वासियों के लिए मानों घर बैठे गंगा का सुअवसर आज प्राप्त हो रहा था।
गुरुदेव की सन्निधि में सायं काल प्रवचन का क्रम रहा जिसमें सूरत तेरापंथ सभा से जुड़े पदाधिकारियों ने गुरुदेव की अभिवंदना की।