डेस्क:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद टीएमसी ने उसके नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के सभी 6 विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल की है और उसके नेता उत्साहित हैं। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार को लेकर INDI अलायंस के नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठा दी है। पार्टी के सीनियर लीडर और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस को अहंकार अपना किनारे रखना चाहिए और ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक का लीडर घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन को एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है।
पश्चिम बंगाल में सभी 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत हासिल की है। पार्टी की ओर से कहा गया कि विपक्षी दलों भाजपा और माकपा द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ फैलाए गए झूठ और कपट मतदाताओं को प्रभावित करने में विफल रहे। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को उनकी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी ने जमीदारों, मीडिया और कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक वर्ग द्वारा अपने निहित स्वार्थों के लिए बंगाल को बदनाम करने के लिए खड़े किए गए विमर्श को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं बांग्ला विरोधियों और उनके फर्जी विमर्श को लोकतांत्रिक तरीके से खत्म करने तथा हम पर भरोसे को फिर से पुष्ट करने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों का तहे दिल से आभारी हूं।’