ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग के गैंगरेप की गटना सामने आई है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि कुछ समय पहले शहर के रहने वाले एक आरव शर्मा नाम के लड़के से उसकी स्टाग्राम पर दोस्ती हुई और उसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे यह दोनों व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग करने लगे और उसके बाद युवक छात्रा से मिलने के लिए लगातार दबाव बनाता रहा। उसके बाद छात्रा युवक से मिलने के लिए बाजार आई तो युवक ने छात्रा को बाइक पर बैठाकर अपने दोस्त के घर ले गया। जहां आरोपी युवक और उसके तीन दोस्तों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश करने में जुटी है।
दरअसल जिले के कोतवाली थाना इलाके के दानाओली में रहने वाली 16 साल की नाबालिग छात्रा की जान पहचान इंस्टाग्राम पर आरव शर्मा नाम के युवक से हुई और उसके बाद इंस्टाग्राम पर चैट करते रहे। यह दोस्ती प्यार में बदल गई धीरे धीरे यह दोनों मोबाइल पर बात करने लगे। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि बात करने के दौरान एक दिन आरोपी युवक न्यूड चैट करने के लिए कहा लेकिन जब उसने मना किया तो युवक बार-बार उसे धमका रहा था। जब पीड़ित छात्रा ने आरोपी युवक की बात नहीं मानी तो उसे धमकी दी कि जो आपस में चैट की है उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। जिससे पूरे परिवार की बदनामी होगी उसके बाद आरोपी ने नाबालिग छात्रा को मिलने के लिए बाजार बुलाया।
जब छात्राओं से मिलने के लिए पहुंची तो आरोपी युवक ने उसे बाइक पर बैठाकर अपने दोस्त के कमरे पर ले गया जब छात्रा कमरे पर पहुंची तो आरोपी युवक के तीन दोस्त वहां पर पहले से ही मौजूद थे। कमरे पर सभी युवकों ने छात्रा के साथ जबरदस्ती की और जब उसने विरोध किया तो उसके बाद बारी-बारी से आरोपियों ने नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे और उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित छात्रा जब घर पहुंची तो उसके बाद यह घटना उसे अपनी मां को बताई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। परिवारजनों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।