भोपाल:मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने शिक्षा विभाग में पद पर तैनात उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी के आवास से करीब 80 लाख रुपये नकद, संपत्ति के दस्तावेज और सोना-चांदी बरामद किए हैं। ईओडब्लू को लगातार सतपुड़ा भवन में मेडिकल शिक्षा विभाग में पद पर तैनात उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी।
जिसके बाद शिकायत को वेरीफाई करते हुए बुधवार सुबह बैरागढ़ के मिनी मार्केट स्थित हीरो केसवानी के घर पर रेड़ की कार्रवाई की है। छापामारी के दौरान केसवानी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद हीरो केसवानी को इलाज के लिए बैरागढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।