जयपुर:राजस्थान श्री शक्ति पीठ के तत्वधान में गत 9 वर्षों से राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा का आयोजन किया जाता आ रहा हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 50 बेटियां इसमें आमंत्रित की जाती है और वह भारत पाक और भारत चीन सीमा पर जाकर रक्षाबंधन के दिन अपने फौजी भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाती है और राष्ट्र एवं अपनी ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करती हैं इसी श्रृंखला में श्री शक्ति पीठ गत 9 सालों से सतत अपने कारवां के साथ चलते हुऐ इस वर्ष 2022 में अपने 10 वर्ष पूर्ण कर रहा है श्री शक्ति पीठ का यात्रा दल गुजरात से लेकर लेेह-लद्दाख तक और राजस्थान-पंजाब-जम्मू-कश्मीर से लेकर माणा तक अपना सफर तय कर चुका है इस वर्ष यह दल भारत चीन सीमा चिटकुल किन्नौर हिमाचल प्रदेश जा रहा है ।
5000 राखियों से शुरू हुआ यह कारवां आज पूरे जयपुर शहर के माँभारती के विधालयों से सहयोग के रूप में राखियाँ प्राप्त करते हुए, गत वर्षों से अब तक सात से आठ लाख राखियां फौजी भाइयों तक समर्पित कर चुका हैं ।
पुुनः इस वर्ष श्री शक्ति पीठ का ये कारवां विधालयों और समाज से एकत्रित 35000 रक्षा सूत्रों को लेकर अपनी बेटियों के साथ सीमा की ओर अग्रसर है।
इस वर्ष यह दल 9 अगस्त 2022 को पूज्या साध्वी समदर्शी गिरी दीदी के पावन सानिध्य में वात्सल्य साधना केंद्र श्री शक्ति पीठ से रवाना होकर प्रातः 11:00 बजे अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर एवं उपस्थित विशिष्ठजन को रक्षासूत्र बांधकर बेटियों का ये कारवां राष्ट्र की सीमाओं की ओर अग्रसर होगा । जिसके अन्तर्गत आई.टी.बी.पी.सेक्टर हैड क्वार्टर, शिमला ,सराहन और भारत चीन सीमा चौकी चिटकुल किन्नौर हिमाचल प्रदेश पर हिमवीरों के साथ रक्षासूत्र बांधकर यात्रा सम्पन्न होगी ।
प्रियंका परमानन्द