जम्मू:शनिवार को भारी बारिश की वजह से माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। चढ़ाई करने वालों को गेट से पहले ही रोक दिया गया था। अब फिर से भक्तों के लिए यात्रा शुरू कर दी गई है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंसुल गर्ग ने कहा, हिमकोटी मार्ग से बैटरी कार सर्विस और रोपवे से भैरों मंदिर की यात्रा भी शुरू हो गई है। बता दें कि खराब मौसम की वजह से एहतियातन 24 घंटे के लिए यात्रा रोकी गई थी। वहीं एक रात के लिए मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी गई थी।
भारी बारिश के बाद पहले नीचे आने वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी गई। इसके बाद ऊपर की चढ़ाई शुरू की गई है। भारी बारिश के बाद कुछ वीडियो भी सामने आए थे। जिनमें देखा जा सकता था कि भवन के मार्ग पर तेज जल बहाव हो रहा था। ऐसे में भक्तों का यात्रा करना खतरे से खाली नहीं था। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।
अंशुल गर्ग का कहना है कि बारिश की वजह से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बारिश के बाद यात्रा मार्ग पर जल जमाव भी नहीं हुआ था। भारी बारिश की वजह से बाण गंगा में भी उफान आ गया था। इस वजह से ताराकोट मार्ग से यात्रा को डाइवर्ट कर दिया गया था।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन को देखते हुए किसी भी तरह का खतरा ना उठाने और यात्रा को रोकने का फैसला किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिनों में 27 हजार से ज्यादा लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं यात्रियों के विश्राम के लिए रास्ते में आसरा शिविर भी बनाए गए हैं।