जयपुर:राजस्थान की गहलोत सरकार और निवेशकों के बीच नई दिल्ली में 69789 करोड़ रुपये के एमओयू हुए है। इससे राजस्थान में कुल 11846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इनमें अवड्डा पावर द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया प्रोजेक्ट पर 40 हजार करोड़ रुपये, ओटू पावर एसजी पीटीई द्वारा अक्षय ऊर्जा एलं सौर ऊर्जा सेक्टक में 25 हजार करोड़ रुपये, असाही इंडिया ग्लास लिमेटेड द्वारा 1400 करोड़ रुपये और सेंट गोबेन द्वारा 1 हजार करोड़ रुपये के निवेश से प्लोट ग्लास मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव है। इस अवसर पर नई दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत और मुख्य सचिन ऊषा शर्मा भी मौजूद रही। सीएम गहलोत ने कहा कि निवेशक राज्य में औद्यौगिक निवेश के सुझाव दें।
गहलोत बोले- राजस्थान अग्रणी राज्य बना
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि रीको द्वारा राजस्थान के प्रत्येक ब्लॉक में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं। एनसीआर का 25 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में होने से देशभर से बेहतर कनेक्टिविटी है। यहां कानून-व्यवस्था, बेहतरीन सड़कें तथा अनुकूल परिस्थितियों के साथ निवेश करने के लिए एक अग्रणी राज्य बन गया है। राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एवं दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का भी एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से गुजरता है। इससे निवेशकों को बड़ा फायदा मिलेगा।
11 हजार से अधिक रोजगार मिलेगा
दिल्ली में राज्य सरकार और निवेशकों के बीच 69,789.93 करोड़ रुपए के एमओयू हुए। आज हुए एमओयू सहित अब तक करीब 11 लाख करोड़ के एमओयू एवं एलओआई हो चुके हैं। राज्य में औद्यौगिक विकास के लिए अपार संभावनाए है। राज्य सरकार निवेशकों को बेहतरी सुविधाएं मुहैया कराएगी। इस अवसर राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहे।