भोपाल:मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुछ दिनों पहले हुई ज्वेलर्स की दुकान में का अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई है। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए लगभग 15 दिनों तक शहर और शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर करीब 300 किलोमीटर के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखें और तब जाके तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल जबलपुर पुलिस ने बुधवार को ही पायल वाला गोल्ड शो रूम में हुई चोरी का खुलासा किया था। और पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से लगभग 10 किलो से ज्यादा के सोने के जेवर, कटर, इनोवा कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।
वहीं पूछताछ में आरोपी गोपी ने बताया कि वो वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था। और साथ ही इलेट्रॉनिक सामान बनाने का छोटा कारखाना भी चलाता था। कोरेाना के दौरान हुए लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा होने से बहुत ज्यादा कर्ज बढ़ गया था। और कर्ज देने वाले लगातार उससे अपना पैसा मांग रहे थे।
इस बढ़ते हुए कर्ज से मजबूर होकर आरोपी ने ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी करने का प्लान बनाया। जिसके बाद आरोपी ने बैजू उर्फ बैजुद्दीन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक पहले तो 1 महीने तक पायल वाला गोल्ड शोरूम की रैकी की। और उसके बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि आरोपियों ने शोरूम के चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर दुकान में प्रवेश किया और सबसे पहले CCTV का डीवीआर निकाल कर रख लिया। उसके बाद दुकान के काउंटर में रखी खुली हुई ज्वेलरी निकाली और बोरी में भर लिया।
जिसके बाद आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान में वारदात को अंजाम देते रहे लेकिन जब आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज सुनाई दी तो वे सतर्क हुए। और चुराए हुए सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकलकर इनोवा के पास पहुंचे और वहां से निकल गए।